नई दिल्ली, 25 अगस्त | देश को झकझोर कर रख देने वाले निर्भया कांड के एक दोषी द्वारा खुदकुशी के प्रयास पर निर्भया के माता-पिता ने गुरुवार को कहा कि वे मामले में दोषी ठहराए गए सभी दोषियों की मौत चाहते हैं, ताकि वे चैन की सांस ले सकें। पीड़िता के पिता ने कहा, “अच्छी बात है। यह बड़ी बात है कि वह अभी तक जिंदा है। उसे बेहद जल्द मर जाना चाहिए। वैसे भी उसे आने वाले समय में तो मरना ही है। अगर वह अभी मर जाता है, तो यह हमारी बेटी के लिए श्रद्धांजलि होगी।”
Photo:IANS / Video Grab
निर्भया के पिता ने टेलीफोन पर बातचीत में आईएएनएस से कहा कि समाज से कुछ लोगों का खत्म हो जाना अच्छी बात है, क्योंकि ऐसे लोग समाज व देश के लिए खतरा हैं।
मामले में चार लोगों को दोषी ठहराया गया, जिनमें से एक विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल के बैरक नंबर आठ में अति सुरक्षा वाली सेल में बुधवार रात 9.30 बजे के आसपास फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
ज्यादा मात्रा में दवा खाकर जेल के रोशनदान से तौलिया के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी के प्रयास के बाद विनय शर्मा को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक इलाज के बाद शर्मा की हालत में सुधार है।
शर्मा द्वारा खुदकुशी के प्रयास पर पीड़िता के पिता ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यदि उसे खुदकुशी करनी थी, तो कर लेनी चाहिए थी। केवल वही नहीं, मैं सभी दोषियों की मौत चाहता हूं, ताकि हम राहत की सांस ले सकें।”
कुछ इसी तरह की टिप्पणी पीड़िता की मां ने आईएएनएस से बातचीत में की।
पीड़िता की मां ने आईएएनएस से कहा, “इन लोगों (सभी दोषियों) का पाप उन्हें जीने नहीं देगा। मेरी बेटी बिना पानी के 13 दिनों तक जिंदा रही। उसने बेहद दर्द और क्रूरता सही।”
शर्मा, मुकेश, पवन, अक्षय ठाकुर, राम सिंह तथा एक किशोर को राष्ट्रीय राजधानी में एक चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का दोषी ठहराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता व उसके मित्र को बस से बाहर फेंक दिया गया था।
मामले का मुख्य आरोपी राम सिंह साल 2013 में तिहाड़ जेल में मृत पाया गया था। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews