लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने कहा कि भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नए संसद भवन (Parliament House) में संसद सत्र आयोजित करेगा।
राष्ट्रमंडल देशों की संसद के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 25वें सम्मेलन में कनाडा की राजधानी ओटावा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने कहा, ‘नए भारत के सपने को साकार करने के लिए संसद भवन (Parliament House) में संसद सदस्यों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं एवं स्थान उपलब्ध कराने की जरूरत है।’
ओम बिड़ला (Om Birla) ने कहा, ‘भारत वर्ष 2022 में अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नए संसद भवन (Parliament House) में अपना सत्र आयोजित करेगा।’
बिड़ला ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले ‘सेंट्रल विस्टा’ के पुनर्विकास का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
Follow @JansamacharNews