संसद का मानसून सत्र 2018 शुक्रवार को समाप्त हो गया। दोनों सदनों ने 20 विधेयक पारित किये । इस दौरान लोकसभा में 118 प्रतिशत तथा राज्यसभा में 68 प्रतिशत कामकाज हुआ।
केंद्रीय संसदीय मामलों तथा रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि विधायी कार्यों के संदर्भ में मानसून सत्र 2018 एक सफल सत्र सिद्ध हुआ है।
सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मामलों पर हुई बहस में सक्रिय भूमिका निभाई है।
मानसून सत्र 18 जुलाई, 2018 को प्रारंभ हुआ तथा 10 अगस्त, 2018 को समाप्त हुआ।
लोकसभा में 118 प्रतिशत तथा राज्यसभा में 68 प्रतिशत कामकाज हुआ।
सत्र के दौरान श्रीनिवास केसिनेनी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसके पक्ष में 135 और विपक्ष में 330 वोट पड़े। इस प्रकार मोदी सरकार के विरुद्ध यह अविश्वास प्रस्ताव सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया गया।
सत्र के दौरान 22 विधेयक (21 लोकसभा में तथा 01 राज्यसभा में) प्रस्तुत किए गए।
सत्र के दौरान लोकसभा द्वारा 21 विधेयक और राज्यसभा द्वारा 14 विधेयक पारित किए गए। दोनों सदनों द्वारा 20 विधेयक पारित किये गए।
सत्र के दौरान हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति के रूप में निर्वाचित हुए।
विधेयकों की संपूर्ण सूची देखने के लिए अंग्रेजी का अनुलग्नक यहां क्लिक करें
***
Follow @JansamacharNews