नई दिल्ली, 22 फरवरी | पेटीएम ने बुधवार को घोषणा की कि उसने राजस्थान के सबसे पुराने और प्रसिद्ध सिनेमा हॉल्स में से एक राज मंदिर सिनेमा के साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए साझेदारी की है। जयपुर में सिनेप्रेमी अब फिल्म के टिकट बुक कराने हेतु अपने पेटीएम एप पर ‘मूवीज’ आइकॉन पर टैप कर सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए टिकट बुक कराने का समेकित अनुभव लाने हेतु भारत में सभी अग्रणी सिनेमाघरों के साथ संधि कर रही है।
पेटीएम की उपाध्यक्ष रेणु सत्ती ने बताया, “राज मंदिर राजस्थान के उन्नत सिनेमाई विरासत का एक महान उदाहरण है। राज मंदिर के साथ हमारी साझेदारी थिएटर में सिनेमा देखने के प्रसिद्ध अनुभव के साथ हमारी ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफार्म की विस्तृत पहुंच को जोड़ेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिनेमाप्रेमियों की आज की पीढ़ी थिएटर में अच्छा समय बिताए।”
राजमंदिर के मालिक सौरभ सुराना ने कहा, “पेटीएम के साथ जुड़ना हमारा सौभाग्य है। इस साझेदारी से, हम ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए पेटीएम की ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफार्म की सहूलियत का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं।”
पेटीएम की मूवी टिकटिंग सेवा लगभग 400 भारतीय शहरों में 3,200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर उपलब्ध है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews