जम्मू, 24 अप्रैल। आतंकवादी गोलीबारी में घायल हुए पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार की अस्पताल में मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डार श्रीनगर पीडीपी नेताओं से मिलने जा रहे थे, जिस दौरान उनके वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी।
सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रोहमू गांव में आतंकियों ने गोलीबारी कर अब्दुल गनी पर हमला किया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि पिछले दो हफ्तों में दक्षिण कश्मीर में किसी पीडीपी नेता पर यह तीसरा हमला है।
पीडीपी नेता की हत्या, सूबे की सीएम महबूबा मुफ्ती और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात के थोड़ी ही देर बाद हुई। मोदी और महबूबा के बीच करीब आधे घंटे तक चली इस मीटिंग में कश्मीर में पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने पर भी बातचीत हुई। मोदी के बाद मुफ्ती ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews