राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों का मान-सम्मान बढ़ाते हुए उन्हें मिलने वाली पेंशन राशि 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये प्रतिमाह करने की घोषणा की है।
पेंशन राशि के अलावा चिकित्सा सहायता राशि भी 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रूपये करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को जयपुर में गांधीवादी विचारक डॉ सुब्बाराव के 91वें जन्मदिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में यह घोषणा की।
उन्होंने डॉ. सुब्बाराव को अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मान किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 23 स्वतंत्रता सेनानियों का भी स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।