नई दिल्ली, 04 मई। उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होना है। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम ख़त्म हो जाएगा।
जहाँ मतदान होना हैं वे सीटें हैं संभल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली।
समाजवादी पार्टी के मुख्य गढ़, मैनपुरी पर फोकस है, जहां डिंपल यादव पार्टी के लिए दौड़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को मैनपुरी से सटे इटावा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती डिंपल यादव के जन समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी में रोड शो किया जिसमें भरी संख्या में जनसैलाब उमड़ा।
श्रीमती डिंपल यादव ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि मैनपुरी में जनता कह रही एक बात, कोई भी करता रहे मन की बात, झूठे जुमलों का नहीं कोई असर है, 7 मई से को वोटों से मिलेगा जवाब, 4 जून को टूटेंगे सारे पुराने रिकार्ड।
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों, वंशवादी राजनीति और केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
समाजवादी पार्टी बेरोजगारी, महंगाई, आरक्षण, पेपर लीक और जाति जनगणना जैसे मुद्दों को संबोधित कर रही है। चुनाव प्रचार कल शाम को समाप्त हो जाएगा. स्थानीय नेता और कार्यकर्ता समर्थन जुटाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चला रहे हैं.
Follow @JansamacharNews