नागपुर में मरबत उत्सव 130 वर्षों से परंपरागत तरीके से मनाया जाता है। सामाजिक बुराइयों से मुक्ति के लिए काली और पीली के कागज, कार्ड बोर्ड और बांस आदि से भव्य पुतले के साथ जुलूस निकाला जाता है। बताया जाता है कि यह परंपरा भोंसले शासन के समय से अब तक चली आरही है। नागपुर में 2 सितंबर, 2016 को निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Follow @JansamacharNews