People of Amethi and Rae Bareli elected candidates who can live together in happiness and sorrow

अमेठी और रायबरेली की जनता सुख-दुख में साथ रहने वाले प्रत्याशी चुने

अमेठी, 17 मई। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक चुनाव सभा में कहा कि अमेठी और रायबरेली की जनता से निवेदन है कि ऐसे जन प्रतिनिधि को चुनें जो हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहे।

उन्होंने कहा कि श्रीमति स्मृति ईरानी मुंबई से आईं हैं, लेकिन गौरीगंज में घर बनाकर रह रही हैं और यहां से मतदाता भी हैं। रायबरेली से भाजपा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 24 घंटे और 365 दिन जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं।

 Amit Shah while addressing a public rally in Unchahar, Amethi (Uttar Pradesh)शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों से धारा 370 को संभालकर रखा था लेकिन नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 जड़ से समाप्त कर दिया।

शाह ने कहा कि अमेठी और रायबरेली के लोग वर्षों से गांधी परिवार को अपना नेता मानते रहे, लेकिन उन्होंने कभी यहां की जनता को अपना नहीं माना। मनोज पांडेय जी ने बताया कि रायबरेली में लगभग 600 लोगों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई, लेकिन सोनिया गांधी उने मिलने तक नहीं आईं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी उनके परिवार की सीट हैयह सीट किसी परिवार की नहीं, बल्कि रायबरेली और अमेठी के गरीब युवाओं की सीट है और जिसे रायबरेली व अमेठी की जनता चाहेगी वही चुनकर संसद जाएगा। लोकतंत्र में परिवार की कोई सीट नहीं होतीजो संकट में साथ रहता है और विकास करता है वही सीट पर विजयी होता है। 

शाह ने कहा कि 70 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है। कांग्रेस वाले कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ढंग से नहीं हुई। यदि ये इंडी गठबंधन वाले सत्ता में आए, तो फिर से मंदिर पर बाबरी ताला लगा देंगे।