लोगों को केवल तीन से छह महीने होगी परेशानी : जेटली

भुवनेश्वर, 1 दिसम्बर| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि 8 नवंबर को की गई नोटंबदी के बाद लोग जो परेशानी झेल रहे हैं, वह केवल तीन से छह महीने तक ही जारी रहेगी। लेकिन लंबे समय में इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। जेटली ने ‘मेड इन ओडिशा सम्मेलन’ से इतर कहा, “नोटबंदी का असर एक से दो तिमाहियों तक रह सकता है, लेकिन इससे अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक लाभ होगा।”

मंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर समर्थन के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया।

इस साल ओडिशा की उच्च विकास दर की तारीफ करते हुए जेटली ने कहा, “अगर ओडिशा का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद से तेज होती है तो इससे राष्ट्रीय जीडीपी को बढ़ावा मिलेगा।”

ओडिशा की जीडीपी दर 9.2 फीसदी रही है जो राष्ट्रीय जीडीपी दर से 2 फीसदी ज्यादा है। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)