उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी ने जीत ली । भाजपा के लिए यह एक चौंका देने वाली हार है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार समाजवादी पार्टी ने फूलपुर में 59,000 मतों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी को हराया है।
बिहार में भी आरजेडी ने अररिया लोकसभा उप.चुनाव जीत लिया है। आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को 57 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया।
गोरखपुर सीट योगी आदित्यनाथ की सीट मानी जाती रही है और पिछले पांच लोकसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ ने ही जीते हैं। इस लोकसभा सीट पर गोरखनाथ मंदिर का अधिकार रहा है।
बसपा और सपा का गठबंधन उपचुनाव में असरदार रहा परिणामतः गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव का परिणाम भाजपा के लिए नकारात्मक साबित हुए।
गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुए थे। गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम परिणाम स्वीकार करते हैं । मैं फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटके विजेताओं को बधाई देता हूं।
मेरी उन्हें शुभकामनाएं हैं और आशा करता हूं कि वे राज्य की प्रगति में योगदान देंगे।
आदित्यनाथ ने कहा “हम समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन के महत्व को समझने में विफल रहे।”
Follow @JansamacharNews