भारत में नागपंचमी मनाने की परंपरा शताब्दियों पुरानी है। हिन्दू जीवन पद्धति में अनेक ऐसे त्यौहार हैं जिनका संबंध पशु-पक्षियों, वन्य जीवों और वृक्षों आदि से है। यह परंपरा प्रकृति और मानव के बीच स्नेह और संतुलन का प्रतीक भी है। ऐसे परंपरागत पर्वों में नागपंचमी भी है।
ऐसी भी पुराण कथा है कि सांपों का निवास, पाताल लोक (पृथ्वी के नीचे स्थित) में है। शेष नाग सबसे पूज्य नाग हैं और उनके फण पर पृथ्वी टिकी हुई है। ये बातें प्रतीकात्मक भी हो सकती हैं किन्तु श्रद्धा और विश्वास के क्षेत्र में तर्क काम नहीं आता है। जो भी हो आइये देखते हैं देश के विभिन्न भागों में मनाई गई नागपंचमी की चित्रमय झांकी :
27 जुलाई, 2017 को बेंगलुरु के एक मंदिर में नाग पंचमी के त्यौहार के अवसर पर भक्तों ने नाग देवता को दूध से स्नान कराया और अपनी श्रद्धा समर्पित की।(फोटो) आईएएनएस
Follow @JansamacharNews