नई दिल्ली, 2 अप्रैल | सरकार फर्जी नोटों पर रोक लगाने के लिए पांच सौ और दो हजार रुपये मूल्य के नोट की सुरक्षा मानकों को हर तीन-चार वर्ष में बदलने की योजना बना रही है। नोटबंदी के बाद के चार महीनों में बड़ी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा बरामद होने को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।
बृहस्पतिवार को उच्चस्तरीय बैठक में इस मुद्दे के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सहित वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
Follow @JansamacharNews