नई दिल्ली, 29 जून। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के यकृत और पित्त संस्थान अस्पताल (आईएलबीएस) (Institute of Liver & Biliary hospital) में प्लाज्मा बैंक (plasma bank) बनाने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना मरीजों को प्लाज्मा (plasma )के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
दिल्ली सरकार ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह देश का पहला प्लाज्मा बैंक (plasma bank) होगा, जो अगले दो दिनों में शुरू हो जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि आईएलबीएस अस्पताल कोरोना अस्पताल नहीं है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को दोबारा संक्रमण होने की यहां संभावना नहीं है।
प्लाज्मा( (plasma ) दान करने वालों के आने -जाने की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने प्लाज्मा दान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने में मीडिया से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार भी लोगों को फोन करके इसके लिए तैयार करेगी।
Image courtesy ILBH
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्लाज्मा थेरेपी कोई संजीवनी बूटी नहीं है, लेकिन जिनकी हालत ज्यादा खराब नहीं है, उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। अभी तक सरकारी अस्पतालों में 35 लोगों को प्लाज्मा दिया गया, जिनमे से 34 ठीक हो गए और प्राइवेट अस्पताल में 49 लोगों को दिया है, जिसमे 46 लोग ठीक हो गए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में अभी कुल 13,500 कोरोना के बेड हैं। उनमें से करीब 6000 बेड भरे हुए हैं और 7500 बेड अभी भी खाली हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां पहली बार प्लाज्मा का परीक्षण किया गया। हमने दो-ढाई महीना पहले बताया था कि हम लोग प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल कर रहे हैं। हमने 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का परीक्षण शुरू किया, उसके नतीजे काफी उत्साह वर्धक थे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना में मरीजों के साथ दो चीजें होती है। एक तो उसका ऑक्सीजन स्तर नीचे चला जाता है। एक सामान्य व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर 95 होना चाहिए और यदि यह 90, 85 या 80 पर पहुंच जाता है, तो खतरनाक हो जाता है और दूसरा उसका रेस्पिरेशन का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। मरीज की सांस फूलने लगती है। एक समान्य व्यक्ति में रेस्पिरेशन का स्तर 15 होना चाहिए। यह 20, 25 या 30 तक पहुंच जाता है।
यह देखने में आया है कि यदि मरीज को प्लाज्मा(Plasma) दे दिया जाए, तो उसके ऑक्सीजन स्तर में काफी अच्छी वृद्धि होती है और उसके रेस्पिरेशन का स्तर भी कम हो जाता है।
दिल्ली के लिवर और पित्त संस्थान अस्पताल (आईएलबीएस) (Institute of Liver & Biliary hospital) का फोन नम्बर है
011 46300000 एक्सटेंशन 17055, 17056, 26706700 – 02
Follow @JansamacharNews