Dagar

हुसैन सैयदुद्दीन डागर के निधन से प्रधानमंत्री को शोक

नई दिल्ली,  01 अगस्त (जनसमा)।  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने विख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक उस्ताद हुसैन सैयदुद्दीन डागर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा है कि “उस्ताद हुसैन सईदद्दीन डागर के निधन से दुखी है। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।”

प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत और दुनिया भर के लोगों के लिए उस्ताद हुसैन सईयदुद्दीन डागर प्रेरणा देने वाले संगीतज्ञ थे।

संगीत नाटक अकादमी

केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष शेखर सेन  ने स्व. डागर के पुत्र को भेजे संवेदना संदेश में कहा है कि एक उत्कृष्ट संगीतकार, उस्ताद हुसैन सैयदुद्दीन डागर के निधन से हम बहुत दुखी हैं। भारतीय संगीत की दुनिया ने अपने एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को खो दिया है। उनका योगदान पूरे देश द्वारा लंबे समय तक याद किया जाएगा।

अकादेमी के शोक प्रस्ताव में यह भी कहा है कि  आपके परिवार के सदस्यों, शिष्यों, मित्रों, शुभचिंतक और रसिकों को हार्दिक संवेदनाएं।