PM Modi reviews situation in Bangladesh

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के हालात की समीक्षा की

नई दिल्ली, 05 अगस्त। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने बैठक कर बांग्लादेश के हालात की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शामिल हुए।

बांग्लादेश के हालात के मद्देनज़र एयर इंडिया ने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित परिचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

एक बयान में एयर इंडिया ने कहा कि वह लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को सहायता प्रदान कर रही है। इसके तहत यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट दी जा रही है।

एयर इंडिया के यात्री अधिक जानकारी के लिए एयर इंडिया के 24/7 संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर सकते हैं।

बांग्लादेश की स्थिति के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति अभी सामान्य है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक पहले से ही पूर्वी कमान में मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जवान हाल के घटनाक्रमों को लेकर सतर्क हैं।