नई दिल्ली,19 जून। भारत-चीन सीमा (India China Border) पर लद्दाख की गलवान घाटी में बीते सोमवार को 20 बहादुर भारतीय सैनिकों की शहादत और भारत-चीन ((India China) मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि चीनी सैनिकों (Chinese troops) ने हमारे क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज हमारे पास ये क्षमता Capability है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देख सकता।
भारत-चीन सीमा (India China Border) पर लद्दाख की गलवान घाटी में बीते सोमवार को 20 बहादुर भारतीय सैनिकों की शहादत और भारत-चीन मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि चीनी सैनिकों (Chinese troops) ने हमारे क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ Move करने में भी सक्षम है।
भारत-चीन सीमा India China Border स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक मैं उन्होंने कहा कि आप सभी को, सभी राजनीतिक दलों को फिर से ये आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर, चीन द्वारा LAC पर जो किया गया है, उससे पूरा देश आहत है, आक्रोशित है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आँख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। उनका ये शौर्य, ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में जो हुआ, इसको लेकर आपने रक्षा मंत्री जी और विदेश मंत्री जी को सुना भी और Presentation को भी देखा । न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है: PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने सेना को यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी हुई है।
मोदी ने कहा कि आप सभी ने इस बैठक के लिए अपना समय दिया, अपने मूल्यवान सुझाव दिए इसके लिए मैं सभी दलों का , आप सभी नेतृत्व गण का हृदय से बहुत बहुत बहतु आभार व्यक्त करता हूँ।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसक घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया और बुधवार को कहा था कि एलएसी (LAC) पर 20 बहादुर भारतीय सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी स्थिति और परिस्थितियां हो सकती हैं, भारत अपनी भूमि और आत्म-सम्मान के हर इंच की रक्षा करेगा।
मोदी ने कहा कि चाहे ट्रेड हो, कनेक्टिविटी हो, काउंटर टेरेरिज्म हो, भारत ने कभी किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं किया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो भी ज़रूरी कार्य हैं, जो भी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण है, उसे इसी तरह तेज गति से आगे भी किया जाता रहेगा। मैं आपको भी आश्वस्त कर रहा हूं कि हमारी सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही है।
Follow @JansamacharNews