वाशिंगटन, 25 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं व्हाइट हाइस में आयोजित भोज के दौरान प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ वक्त गुज़ारेंगे और गहराई से तय एजेण्डा पर बात करेंगे।
अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना और अमेरिका के दूतावास के प्रभारी डे के मैरीके हार कार्लसन ने एंड्रयू वायु सेना बेस में मोदी का स्वागत किया। बेस के बाहर बड़ी संख्या मौजूद भारतीय प्रवासियों ने मोदी को बधाई दी।
दोनों दिग्गजों की बातचीत की रणनीति विदेश सचिव एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिल्लरसन तय कर चुके हैं।
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being warmly welcomed by the people of Indian community, on his arrival at Joint Base Andrews, Washington DC, USA on June 25, 2017.
खबरों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें ‘सच्चा मित्र’ बताया है। ऐसे मित्र के साथ उन्हें सोमवार को ‘अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श’ करना है।
अमेरिका में, मोदी आज एक सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कल बातचीत करेंगे। अपने अमेरिकी दौरे से पहले, मोदी ने कहा कि वे विचारों का गहराई से आदान-प्रदान करने के अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक ट्वीट में प्रधान मंत्री ने कहा कि अमेरिका की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा बनाना है। ट्रंप और उनके कैबिनेट सहयोगियों के साथ आधिकारिक बैठक के अलावा, मोदी कुछ प्रमुख अमेरिकी सीईओ से मुलाकात करेंगे।
Follow @JansamacharNews