नई दिल्ली, 18 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए कार्यालय की आधारशिला रखी। इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी थे।
मोदी ने कहा, “पार्टी के कार्यकर्ताओं का बलिदान हमें काम करने के लिए प्रेरित करता है।”
मोदी ने पार्टी के नए कार्यालय की आधारशिला के बाद कहा, “कई पीढ़ियों के कार्यकर्ताओं के बलिदान से हमें काम करने की प्रेरणा मिलती है।”
पार्टी के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नए प्रस्तावित कार्यालय की इमारत में 70 कमरे होंगे। यह कार्यालय अशोक रोड स्थित मौजूदा कार्यालय से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर ही है।
मोदी ने कहा, “नया कार्यालय सिर्फ एक इमारत या संरचना नहीं है बल्कि पार्टी नेताओं के बलिदानों का प्रतीक है। हमारा दृढ़संकल्प सबको साथ लेकर चलना और सभी के लिए काम करना है। राष्ट्र निर्माण हमारी मुख्य प्राथमिकता है।”
नए कार्यालय के भूमिपूजन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय शहरी, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम.वेंकैया नायडू, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद रहे।
नए कार्यालय के निर्माण में लगभग दो साल का समय लगेगा। यह पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews