नई दिल्ली, 10 नवंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान के लिए रवाना हो गए। वह टोक्यो में वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व का दौरा शुरू। इस बार वार्षिक सम्मेलन जापान में है। प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो के लिए रवाना हो गए।”
मोदी ने बुधवार को कहा था कि दोनों देशों के बीच हाईस्पीड रेल सहयोग से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा, “भारत और जापान के बीच हाईस्पीड रेलवे सहयोग दोनों देशों के बीच सहयोग का उदाहरण है।”
उन्होंने कहा, “इससे न सिर्फ हमारे व्यापार और निवेश संबंध मजबूत होंगे बल्कि भारत में कौशल रोजगार का भी सृजन होगा, बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और मेक इन इंडिया अभियान को बल मिलेगा।”
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पिछले साल भारत दौरे के दौरान मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड रेलवे लाइन के निर्माण पर प्रतिबद्धता जताई थी।
मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री आबे और मैं 12 नवंबर को कोबे की यात्रा करेंगे। हम दोनों कोबे में कावासाकी भारी उद्योग इकाई का दौरा करेंगे जहां हाईस्पीड रेलवे का निर्माण किया जाना है।”
प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह दूसरी जापान यात्रा है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews