कोरोना (COVID-19) को पराजित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9ः00 बजे (April 5 at 9 pm ) सभी देशवासियों से 9 मिनिट के लिए लाइटें बंद करके घर के दरवाज यो बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रकाश की ताकत को दिखाना है।
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है।
उन्होंने कहा कि यह संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हें, कोई भी अकेला नहीं है। एक सौ तीस करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं कि कोरोना को हराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि इस समय किसी को भी इकट्ठा नहीं होना है। मोहल्लों गलियों में नहीं जाना है। सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघना है ।?
उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया के साथ मिलकर कोरोना को हराएं और भारत को विजय बनाएं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने वीडियो संदेश में यह भी कहा कि आज लाॅकडाउन (Lockdown)को 9 दिन हो रहे हैं। शासन प्रशासन और जनता जनार्दन ने इसको संभाला है, सफल बनाने का प्रयास किया है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है।
उन्होंने 22 मार्च को कोरोना की लड़ाई लड़ने वालों के लिएघंटी,थाली बजाकर धन्यवाद करने का जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया, पूरी दुनिया उसका अनुसरण कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम में से कोई अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासियों कीे सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति का संबल है। 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है नई ऊंचाइयों पर ले जाना है ।
Follow @JansamacharNews