नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली (Delhi) में दरियागंज (Daryaganj) में हिंसक प्रदर्शन (violent protest) के आरोप में पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत (detains) में लिया है।
दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन (violent protest) कं दौरान 42 लोग घायल हो गए , इनमें 20 पुलिस वाले भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में 8 नाबालिग भी हैं।
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन (violent protest) हुए हैं। इस दौरान शनिवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 9 बताई जारही है जबकि उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने शुक्रवार रात बतााया था कि 6 लोगों की मौत हुई है।
हिंसक प्रदर्शनों (violent protest) के कारण उत्तर प्रदेश में 14 जिलों में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई है ।
उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार शनिवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थाई तौर पर निलंबित रहेंगी।
जिनं शहरों में इंटरनेट सेवाएं (Internet services) निलंबित की गई है बे हैं मुरादाबाद, कानपुर, उन्नाव, आगरा, आजमगढ़, संभल, मेरठ, कानपुर मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली आदि हे।
राज्य में हो रहे हिंसक प्रदर्शन (violent protest) के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई है। पुलिस में हिंसक प्रदर्शनों को दबाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें भी की है ।
लखनऊ में पुलिस अधिकारी पुराने शहर का दौरा कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक जानकारी के अनुसार दंगा फसाद के मामले में लखनऊ में 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया ह।
नागरिकता कानून (CAA) को लेकर उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा में कानपुर में 5 लोग घायल हो गए। देवबंद में हजारों लोग इकट्ठे हुए और सराहा बाजार से ठनका पुलिस चैकी तक मार्च किया।
यहां प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में नारे लगा रहे थ। एक समाचार के अनुसार गोरखपुर में भी पुलिस पर भी पथराव किया गया।
मुजफ्फरनगर और हापुड़ में भी पत्थरबाजी की अनेक घटनाएं हुईं। बैंगलूरू में हिरासत में लिए गए प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा को शुक्रवार दोपहर का भोजन होटल से मंगा कर परोसा गया।
उत्तर प्रदेश में आज 6 लोग मारे गए हैं । पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई थी । एक शख्स की मौत मेरठ में हुई है । मेरठ में स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस ने एक अपील में सोशल मीडिया यूजर्स से कहा है कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक, भड़काऊ, तथ्यहीन पोस्ट या फेक न्यूज को शेयर न करें.। ऐसी पोस्ट को हमें रिपोर्ट करें गोपनीय रूप से भी कर सकते हैं). उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस ने अपना ह्वाट्सएप नम्बर भी जारी किया है जो 8874327341 है।
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी 20,000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीरें की तख्तियां लिए हुए थे। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध अनेक संगठनों ने मिलकर किया था।
अगस्त क्रांति मैदान वह स्थान है जहां 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। यहाँ प्रदर्शन के दौरान लोगों ने इंकलाब जिंदाबाद और आवाज दोे हम एक हैं जैसे नारे लगाए ।
सामाजिक कार्यकत्र्ता और अभिनेत्री नंदिता दास ने एनआरसी और नागरिकता कानून का विरोध किया।
महाराष्ट्र में अनेक स्थानों पर जिनमें पुणे नागपुर औरंगाबाद शामिल है कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
Follow @JansamacharNews