देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निवेश ( investment) बढाने के वास्ते नीतिगत सुधारों की आवश्यकता होगी। कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन सहित आठ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitaraman) और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने 16 मई, 2020 को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि हमें कडी प्रतिस्पर्धा और वैश्विक मूल्य श्रृंखला की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
श्रीमती सीतारामन (Sitaraman) ने 20 लाख करोड रुपये के आर्थिक पैकेज के चौथे भाग की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार कोयले की खुली नीलामी करेगी और कोयला क्षेत्र में सरकार का एकाधिकार खत्म होगा।
वित्तमंत्री ने कहा कि अब कोई भी कोयला खादान के लिए बोली लगा सकेगा। सरकार शीघ्र ही पचास खादानों की नीलामी की जाएगी।
Follow @JansamacharNews