Voters in Line

पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

कोलकाता/अगरतला/चेन्नई, 19 नवंबर | पश्चिम बंगाल में लोकसभा की दो और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। कूच बिहार (आरक्षित अनुसूचित जाति) और तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और मोंटेश्वर विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इस दौरान लगभग 3,524,977 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1,689,735 महिलाएं हैं।

कूच बिहार में अधिकतम 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके बाद तमलुक में सात और मोंटेश्वर में छह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

इन उपचुनाव के लिए राज्य में 4,121 मतदान केंद्रों में 500 से अधिक इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीने लगी हैं।

इन तीनों सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाम मोर्चा ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

ये उपचुनाव केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से उपजी अस्त-व्यस्तता के बीच हो रहे हैं।

कूच बिहार संसदीय क्षेत्र में तृणमूल की रेणुका सिन्हा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी जबकि तमलुक से सांसद सुवेंदू अधिकारी के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से यह सीट भी रिक्त हो गई थी।

वहीं, तृणमूल के विधायक सजल पांजा के निधन के बाद मोंटेश्वर विधानसबा सीट रिक्त थी।

इन उपचुनाव के लिए मतगणना मंगलवार को होगी।

त्रिपुरा

त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।

त्रिपुरा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बरजाला और खोवाई सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं।

पुलिस प्रवक्ता उत्तम भौमिक ने आईएएनएस को बताया, “दोनों विधानसभा सीटों में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है।”

त्रिपुरा पुलिस महानिदेशक के. नागराज ने आईएएनएस को बताया, “दोनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से उपचुनाव के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बल – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की नौ कंपनियों को चुनावी विधानसभा क्षेत्रों और उनके आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।”

पुलिस प्रमुख ने कहा, “केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा, आतंकवाद रोधी प्रशिक्षित टीएसआर (त्रिपुरा स्टेट राइफल्स) सहित राज्य बलों को भी पर्याप्त संख्या में बरजाला और खोवाई विधानसभा क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।”

पार्टी में भीतरी फूट के चलते छह जून को कांग्रेस विधायक जीतेंद्र सरकार के इस्तीफे के बाद बरजाला सीट और मार्क्‍सवादी कमुयनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक समीर देव सरकार के निधन के बाद खोवाई विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी।

दोनों विधानसभा सीटों में से प्रत्येक पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

 तमिलनाडु

 तमिलनाडु में तीन विधानसभा सीटों तिरुप्पराकुंद्रम, अर्वाकुरुचि और तंजावुर और पुडुचेरी में एक नेल्लीथोपे निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु में इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 81 उम्मीदवार आमने-सामने हैं और लगभग 7.54 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अर्वाकुरुचि सीट से एआईएडीएमके के वी.सेंथिल बालाजी और डीएमके के के.सी.पलानीसामी आमने-सामने हैं जबकि तिरुप्पराकुंद्रम से एआईएडीएमके के ए.के.बोस की सीधी भिड़ंत डीएमके के पी.सारावनन से होगी।

तंजावुर की सीट से एआईएडीएमके के एम.रंगासामी डीएमकेक के अंजुगम भूपति दौड़ में शामिल हैं।

तिरुप्पराकुंद्रम में एआईएडीएमके के विधायक एस.एस.सीनीवेल के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।

इस चुनाव में कई पार्टियां भी दौड़ में शामिल हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके और डीएमके के बीच में है।

पुडुचेरी की नेल्लीथोपे सीट से कांग्रेस नेता वी.नारायणसामी और एआईएडीएमके के ओम शक्ति सेगर आमने-सामने हैं।

मतगणना 22 नवंबर को होगी।–आईएएनएस