नई दिल्ली, 23 अप्रैल (जनसमा)। एक ओर दिल्ली में नगर निगम के 272 वार्डो के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट देना शहर के बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालना होगा।
नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टीए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा है कि केजरीवाल ने निर्धारित समय सीमा के बाद कथित रूप से सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए चुनाव सामग्री को अपनी फेसबुक पोस्ट में डालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पार्टी ने मांग की है कि केजरीवाल का फेसबुक अकाउंट बंद किया जाए।
दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए मतदान शुरू है जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। ढाई हजार से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। करीब एक करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता आज करीब ढाई हजार प्रत्याक्षियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
केजरीवाल ने सिविल लाइंस में अंडरहिल रोड ट्रांसपोर्ट कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने माता-पिता और बेटी के साथ वोट डाला। उपराज्यपाल अनिल बैजल और उनकी पत्नी ने ग्रेटर कैलाश 2 के मतदान केंद्र पर वोट डाला।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पांडव नगर के मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखे गए। पांडव नगर, कोंडली, पटपड़गंज, संत नगर और बुराड़ी सहित अधिकांश क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के बाहर अच्छी तादाद में लोग देखे गए।
Follow @JansamacharNews