स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने नई दिल्ली में शुक्रवार को प्रेस से कहा कि नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने की आशंका वाले छह हजार सात सौ लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केन्द्र सरकार संक्रमण रोकने के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हर संभव मदद दे रही है।
नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के संबोधन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, सामाजिक सुधार के उपायों को अपनाने और जनता कर्फ्यू को एक जन आंदोलन बनाने के लिए शत-प्रतिशत प्रयास किए जाने चाहिए।
अग्रवाल ने जनता से नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के बारे में किसी भी जानकारी के लिए 24X7 हेल्पलाइन नंबर 1075 का उपयोग करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि यदि नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) गलती से भी तीसरे चरण में पहुंच गया तो निजी प्रयोगशालाओं को जांच के काम में लगाया जाना व्यर्थ हो जाएगा।