Padma Awards

फर्नान्‍डीज, सुषमा स्‍वराज और अरूण जेटली को मरणोपरान्‍त पद्म विभूषण

Padma Awardsसाकार ने इस साल 2020 के पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) की घोषणा करते हुए देश का सबसे बड़ा दूसरा नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) जॉर्ज फर्नान्‍डीज (George Fernandes) , सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj ) और अरूण जेटली (Arun Jaitley ) को मरणोपरान्‍त (posthumously) दिये जाने की घोषणा की है।

इसके अलावा ‘पद्म विभूषण (Padma Vibhushan)  पाने वालों में हैं मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जुगन्नाथ (मॉरीशस), खेल के लिए श्रीमती एम सी मैरी कॉम(मणिपुर), कला के लिए छन्नूलाल मिश्र (उत्तर प्रदेश), कर्नाटक के आध्यात्मिक गुरू स्वर्गीय विश्वश्रेष्ठ स्वामीजी श्री(उडुपी) ।

सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर 141 पदम पुरस्‍कारों (Padma Awards)  की घोषणा की।  इनमें सात पदम विभूषण, 16 पदम भूषण (Padmabhushan) और 118 पदमश्री(Padmashri)  शामिल हैं।

पदम  पुरस्‍कार (Padma Awards)  पाने वालों में 34 महिलाएं और 18 विदेशी हैं। 12 लोगों को मरणोपरांत ये पुरस्‍कार दिये गये हैं।  पदम विभूषण पाने वालों में जॉर्ज फर्नान्‍डीज़, सुषमा स्‍वराज और अरूण जेटली शामिल हैं जिन्‍हें यह पुरस्‍कार मरणोपरान्‍त दिया गया है।

खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पी वी सिन्धु को पद्मभूषण प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।

जिन 118 लोगों को पद्मश्री की उपाधि प्रदान की गई है उनमे बाॅलीवुड कलाकार हैं करण जौहर, एकता कपूर,कंगना रनोत,अदनान सामी एवं सुरेश वाडेकर।

पद्म श्री के लिए जगदीश लाल आहूजा, जावेद अहमद टाक, तुलसी गौड़ा, मोहम्मद शरीफ, सत्यनारायण मुनडयूर, एस रामकृष्ण और योगी एरोन जैसे कई अनसंग नायकों को चुना गया है।