TDS

टीडीएस और टीसीएस से संबंधित प्रावधान स्थगित

नई दिल्ली, 26 जून । जीएसटी को सुगमतापूर्वक लागू करने के उद्देश्‍य के साथ-साथ सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 51 के तहत स्रोत पर कर की कटौती (टीडीएस) और सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 52 के तहत स्रोत पर कर के संग्रह (टीसीएस) से संबंधित प्रावधानों के बारे में व्यापार एवं उद्योग जगत से प्राप्त फीडबैक को ध्‍यान में रखते हुए निम्नलिखित निर्णय लिया गया है:

1. स्रोत पर कर कटौती (सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 51) और स्रोत पर कर संग्रह (सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 52) के प्रावधानों को किसी अन्‍य तारीख से लागू किया जाएगा जिसके बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

2. जो लोग स्रोत पर कर कटौती या संग्रह के लिए उत्तरदायी होंगे, उन्हें पंजीकरण कराना होगा, लेकिन कर कटौती या संग्रह करने की देयता उस तिथि से मान्‍य होगी जब संबंधित धाराओं को लागू किया जाएगा।

3. जिन व्यक्तियों को सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 24 के अनुच्‍छेद (ix) के तहत पंजीकृत कराना था, (क्‍योंकि वे उस इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर के माध्यम से वस्‍तुओं या सेवाओं की आपूर्ति कर रहे थे, जिसके लिए धारा 52 के तहत स्रोत पर टैक्स संग्रह करना आवश्यक है) वे तब तक पंजीकरण कराने के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे जब तक कि स्रोत पर कर संग्रह का प्रावधान प्रभावी नहीं हो जाएगा। दूसरे शब्दों में, स्रोत पर टैक्स संग्रह के लिए उत्तरदायी इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर के माध्यम से वस्‍तुओं या सेवाओं की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति के लिए तुरंत पंजीकरण कराना तब तक आवश्यक नहीं होगा, जब तक कि उनके लिए सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 22 अथवा धारा 24 के तहत निर्दिष्‍ट किसी अन्‍य श्रेणी के तहत ऐसा करना जरूरी नहीं होगा।

स्रोत पर कर कटौती के लिए उत्‍तरदायी व्यक्तियों/ई-कॉमर्स कंपनियों एवं उनके आपूर्तिकर्ताओं को और अधिक समय प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि वे इस ऐतिहासिक कर सुधार को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।