वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ओमानी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है।
सुरेश प्रभु सोमवार को मस्कट में ओमान के उद्योग, निवेश, व्यापार एवं डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्री डॉ. अली बिन मसूद अल सुनैदी के साथ भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक के 8वें सत्र की सह-अध्यक्षता कर रहे थे।
संयुक्त आयोग को संबोधित करते हुए सुरेश प्रभु ने ओमानी कंपनियों को भारत में निवेश करने और ‘मेक इन इंडिया’ और ‘इंवेस्ट इंडिया’ कार्यक्रमों से लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।
संयुक्त आयोग की बैठक में अंतरिक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा, स्टार्ट अप, लघु एवं मध्यम उपक्रमों, खाद्य सुरक्षा, सेवा क्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।
Follow @JansamacharNews