पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी नागपुर में हैं जहां वह आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक समारोह में शाम 5:30 मुख्य अतिथि होंगे।
मुखर्जी के नागपुर जाने और आरएसएस की सभा को संबोधित करने के लिए सहमत होने की घटना ने पिछले कुछ दिनों से लोगों में उत्सुकता तथा संघ विरोधियों में विवाद को जन्म दिया है।
नागपुर में संघ के मुख्यालय में आरएसएस प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करने के लिए मुखर्जी 5:30 बजे पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। जानकारी मिली है कि उनके साथ संघ के दूसरे बड़े अधिकारी भैयाजी जोशी भी होंगे।
मुखर्जी संघ के संस्थापक डाॅ केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक भी जाएंगे और उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
बुधवार को मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के फैसले से असहमति व्यक्त की है।। उन्होंने उन अफवाहों का भी खण्डन किया है जिसमें कहा गया था कि शर्मिष्ठा भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
Follow @JansamacharNews