नई दिल्ली, 11 अगस्त | प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी तथा एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नडार को शीर्ष 20 में शामिल किया है। ‘100 रिचेस्ट टेक बिलिनेयर्स इन द वर्ल्ड 2016’ नामक सूची के मुताबिक, प्रेमजी 16 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर, जबकि कुल 11.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नडार 17वें स्थान पर हैं।
खास बात यह है कि नडार व प्रेमजी, गूगल के प्रमुख एरिक श्मिट तथा उबेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ताराविस कालानिक से पहले शीर्ष 20 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत में ब्राजील, रूस, सिंगापुर तथा ब्रिटेन से अधिक अरबपति हैं। यह संख्या इजरायल, ताइवान तथा ऑस्ट्रेलिया के बराबर है।
सूची में एशिया से कुल 33, जिनमें चीन के सर्वाधिक 19 अरबपति शामिल हैं। अमेरिका कुल 51 अरबपतियों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद चीन है।
Follow @JansamacharNews