Kovind

राष्ट्रपति ने बिहार के राज्यपाल कोविंद का इस्तीफा स्वीकार किया

नई दिल्ली, 20 जून (जनसमा)।राष्ट्रपति ने बिहार के राज्यपाल के रूप में रामनाथ कोविंद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

राष्ट्रपति ने बिहार के राज्यपाल के कार्य निर्वाहन के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को, उनके कार्यभार के अतिरिक्त तथा बिहार के राज्यपाल पद के लिए नियमित व्यवस्था होने तक, बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है।

कोविंद राष्‍ट्रपति चुनाव में एन डी ए के उम्‍मीदवार होंगे। कोविंद अनुसूचित जाति के हैं और वरिष्‍ठ वकील रह चुके हैं।

कोविंद के 23 जून को नामांकन पत्र भरने की संभावना है। राष्‍ट्रपति पद के लिए यदि आवश्‍यक हुआ तो 17 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 20 जुलाई को होगी। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्‍त हो रहा है।