मच्छरों से जूझ रहा है राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली, 24 अगस्त| राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को कहा कि डेंगू और अन्य बीमारियों को फैलने से रोकने के उद्देश्य से वह मच्छरों को मारने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से जारी नोटिसों के बाद यह स्पष्टीकरण दिया गया है। नोटिसों में कहा गया था कि राष्ट्रपति भवन परिसर में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण हैं।

बयान में जोर देकर कहा गया कि राष्ट्रपति भवन परिसर से डेंगू का कोई भी मामला उजागर नहीं हुआ है। वे इस बात को लेकर सचेत हैं कि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

बयान में कहा गया, “सुधारात्मक उपाय तुरंत किए गए हैं। ‘प्रसीडेंट स्टेट’ के निवासियों द्वारा डेंगू और अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन का पता लगाने के लिए विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं।”

यह कहा गया कि मच्छरों के पनपने की स्थिति का पता लगाने के लिए जांच टीमें घर-घर जाकर तलाशी ले रही हैं।

बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति भवन यह सुनिश्चित करने के लिए एनडीएमसी के साथ मिलकर काम करेगा कि अत्यधिक सतर्कता बरती जा सके और हरसंभव एहतियाती कदम उठाए जाएं।”

–आईएएनएस