नई दिल्ली, 24 मई (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मैनचेस्टर में आतंकवादी हमले में हुई जानमाल की हानि के बारे में इंग्लैड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भेजे अपने संदेश में शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले से हमें गहरा दुख पहुंचा है। भारत इस जघन्य हमले की निंदा करता है। हम इस संकट की घड़ी में इंग्लैंड की जनता और वहां की सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
यह हमला इंग्लैंड और वहां की जनता के खिलाफ ही नहीं है बल्कि यह मानवता और जीवन मूल्यों के खिलाफ भी गंभीर हमला है। बार-बार होने वाले ये आतंकवादी हमले हमें एक बार फिर गंभीरतापूर्वक यह याद दिलाते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को तेज किए जाने की आवश्यकता है। भारत इन बुरी ताकतों को परास्त करने के लिए इंग्लैंड और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
भारत की जनता मेरे साथ इस हमले में मारे गए लोगों के लिए अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करने में शामिल है। हम घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके जल्दी स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews