नई दिल्ली, 31 अक्टूबर| अल्जीरिया के स्वतंत्रता दिवस (1 नवम्बर) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को वहां के लोगों को बधाई दी और उनकी प्रगति और समृद्धि की कामना की। मुखर्जी ने अपने अल्जीरियाई समकक्ष अब्देलअजीज बुतेफ्लिका को भेजे संदेश में कहा, “भारत सरकार और खुद की ओर से आपके राष्ट्रीय दिवस पर आपको और अल्जीरिया के मित्रवत लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देने में मुझको खुशी हो रही है।”
उन्होंने कहा, “मैं भारत के उप राष्ट्रपति के 17 से 19 अक्टूबर के बीच हुए सफल अल्जीरियाई दौरे से संतुष्ट हूं। दौरे ने दोनों देशों को उच्चस्तरीय संपर्को के नवीकरण में और द्विपक्षीय सहयोगों के नए क्षेत्रों को चिन्हित करने में सक्षम बनाया है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews