Mukherjee

राष्ट्रपति पहला भैरों सिंह शेखावत स्मारक व्याख्यान देंगे

नई दिल्ली, 14 मई (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 15 मई को राजस्थान यात्रा पर जयपुर जाएंगे। वे वहां पहला भैरों सिंह शेखावत स्मारक व्याख्यान देंगे और सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को लोक सेवा के लिए पहला भैरों सिंह शेखावत लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान करेंगे।

भैरोंसिंह शेखावत भारत के 12 वें उपराष्ट्रपति थे। वे अगस्त 2002 में पांच साल की अवधि के लिए चुने गए थे। उनका जन्म 23 अक्टूबर 1923 को सीकर के पास खाचरियावास गांव में हुआ था तथा 87 साल की आयु में उनका देहांत 15 मई 2010 को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सुबह 11ः10 बजे हुआ।

उनकी राजनीतिक समझ, कार्यशैली, किसानों और गरीबों के लिए किये गए उनके कार्य और प्रशासन में ग्रामीणजन की भूमिका को उन्होंने सदैव आगे रखा था। उनके द्वारा प्रेरित अंत्योदय योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली थी।