राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली, 18 अगस्त (जस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के स्वतंत्रता दिवस (19 अगस्त 2016) की पूर्व संध्या पर अफगानिस्तान की सरकार और वहां के नागरिकों को बधाई दी है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम मोहम्मद अशरफ गनी को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मैं भारत सरकार, भारत के नागरिकों और अपनी तरफ से आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको और आपके देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।

हाल के वर्षों में मित्रता और सहयोग के हमारे पारंपरिक संबंध और मजबूत हुए हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे नजदीकी संबंध अफगानिस्‍तान और हमारे पड़ोस में शांति, स्थिरता और प्रगति में लगातार योगदान देते रहेंगे। भारत एक मजबूत, संगठित, लोकतांत्रिक और समृद्ध अफगानिस्तान के निर्माण के लिए अफगानिस्तान की सरकार तथा वहां के नागरिकों के साथ सदैव मजबूती से खड़ा रहेगा।

महामहिम, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य तथा अफगानिस्तान की जनता की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।’