
The President, Shri Ram Nath Kovind presenting the Padma Shri Award to Shri Gautam Gambhir, at the Civil Investiture Ceremony-II, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on March 16, 2019.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार, 16 मार्च को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में प्रमुख हस्तियों को पद्म पुरस्कार Padma awards से सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, वहीं वैज्ञानिक नंबी नारायण को पद्म भूषण प्रदान किया या।
अभिनेता मनोज वाजपेयी, क्रिकेटर गौतम गंभीर,बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह,फुटबॉलर सुनील छेत्री, पर्वतारोही बछेंद्री पाल को पद्म श्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष 112 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों Padma awards के लिए चुना गया था और इनके नाम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए गए थे।
पद्म सम्मान पाने वाले विशिष्ट नागरिक जनों को ये पुरस्कार दो भागों में दिये गए। पहले भाग में इसी महीने की 11 तारीख को पुरस्कार प्रदान किये गए थे।
उस दिन राष्ट्रपति ने कोविंद ने एक पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और छत्तीस पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए थे।

The President, Shri Ram Nath Kovind presenting the Padma Shri Award to Shri Manoj Bajpayee, at the Civil Investiture Ceremony-II, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on March 16, 2019.