काठमांड, 4 नवंबर | नेपाल के दौरे पर आए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को दक्षिण नेपाल के एक शहर, जनकपुर के लिए रवाना हो गए, जहां वह पवित्र राम-जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जनकपुर में पूजा अर्चना के अलावा वह जनकपुर नगरपालिका द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी भाग लेंगे।
जनकपुर में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुखर्जी पोखरा जाएंगे। नेपाल का यह शहर झीलों के शहर के नाम से भी मशहूर है। यहां राष्ट्रपति पेंशन भुगतान कार्यालय में 10,000 पूर्व भारतीय गोरखा सैनिकों को संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
इसके बाद वह पुन: काठमांडू लौटेंगे और हवाई अड्डे से सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी अपने भरतीय समकक्ष और मेहमान को त्रिभुवन हवाई अड्डे पर विदा करेंगी।
भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से मुखर्जी के प्रस्थान के दौरान हवाई अड्डे पर सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित होंगी। –-आईएएनएस
Follow @JansamacharNews