नई दिल्ली, 27 मई (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक केपीएस गिल के निधन पर शोक संवेदना जताई। संवेदना के लिए केपीएस गिल की पत्नी हेमिंदर गिल को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि ‘‘आपके पति केपीएस गिल के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ’’।
उल्लेखनीय है कि केपीएस गिल यानी कंवर पाल सिंह गिल का शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में देहांत हो गया था। वह 82 साल के थे।
राष्ट्रपति ने लिखा, “एक समर्पित आईपीएस अधिकारी गिल ने पंजाब और असम में पुलिस महानिदेशक समेत विशिष्ठ पदों पर रहकर देश सेवा की। लोक सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 1989 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। कानून व्यवस्था की स्थापना और सुरक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।”
आगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, “शोक की इस घड़ी में कृपया मेरी शोक संवेदना स्वीकार करिए और परिवार के दूसरे सदस्यों तक भी पहुंचाइए। इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस आप सभी को मिले।”
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews