आत्महत्या जैसी प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए रथ यात्रा की शुरुआत

जयपुर, 25 नवम्बर (जस)। बालमन एवं बचपन की सुरक्षा के लिए कर्मण्य रथ पेन्टिंग यात्रा का शुभारम्भ शुक्रवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन् चतुर्वेदी द्वारा प्रातः 11:30 बजे स्टेच्यू सर्किल पर किया गया।

चतुर्वेदी ने बताया कि जयपुर से रथ यात्रा की शुरुआत की गई है और वे स्वयं 24 घंटे राज्य के हर संभाग में पेन्टिंग बनाकर बच्चों को जागरुक कर आत्महत्या जैसी प्रवृति की रोकथाम के लिए बच्चों को सीख देकर जीवन के महत्व के बारे में समझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बचपन सुरक्षित है तो देश सुरक्षित है।

मनन् चतुर्वेदी ने बताया कि इस पेन्टिंग रथ यात्रा का उद्देश्य है गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों को समाज से जोड़कर उन्हें जागरुक कर उन्हें सुविधा देना है। रैली के माध्यम से छात्रों में मानसिक दबाव बढ़ने से आत्महत्या करने की बढ़ती हुई प्रवृत्ति पर रोक लगाकर उनकी जीवन के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जायेगा। पेन्टिंग यात्रा में छात्र पाठशाला, झालाना, कुण्डा कच्ची बस्ती, सुरमन संस्था, वैशाली नगर के बच्चे एवं संस्था से जुड़े स्वयंसेवकों ने भाग लिया।