प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित (Address to Nation) करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री @narendramodi 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित (Address to Nation) करेंगे।’
पिछले महीने, पीएम मोदी ने 19 मार्च और 24 मार्च को दो बार राष्ट्र को संबोधित (Address to Nation) किया था।
इस बात की संभावनाएं पहले से ही महसूस की जारही हैं कि लाॅकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है।
इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बीते शनिवार चार घंटे की बैठक में एक व्यापक सहमति बन गई थी।
कुछ राज्यों ने तो हालातों पर काबू पाने के लिए अपने-अपने राज्यों मेे तालाबंदी को अप्रैल के अंत तक बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है।
यह अपने आपमें विचारने का विषय है कि सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 9300 से अधिक हो गया है। ऐसी स्थिति में कारगर और कठोर उपाय ही इसे रोक सकते हैं।
Follow @JansamacharNews