नई दिल्ली, 9 अगस्त (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के अजमेर से सांसद सांवरलाल जाट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सांवर लाल जाट का यहां बुधवार सुबह 6.15 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 62 साल के थे। वह एक सप्ताह से ज्यादा समय से कोमा में थे।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “संवर लाल जाट के निधन से बेहद दुख हुआ। यह भाजपा और देश के लिए एक बड़ी क्षति है। मेरी संवेदनाएं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जाट ने ग्रामीणों और किसानों के कल्याण के लिए काफी काम किया था।
उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के साथ प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
जयपुर में 22 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही एक बैठक के दौरान जाट बेहोश होकर गिर गए थे। जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। बाद में जुलाई में उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था।
वसुन्धरा राजे
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं राज्य किसान आयोग के चेयरमेन प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. सांवरलाल जी एक सजग जनप्रतिनिधि और प्रदेश के बड़े किसान नेता थे। जीवन पर्यन्त उन्होंने किसानों, पशुपालकों, गरीब एवं पिछड़े सहित समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहकर कार्य किया।
उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।
Follow @JansamacharNews