प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (एनपीएम) राष्ट्र को समर्पित किया।
आजादी के बाद से पुलिस कर्मियों द्वारा दिये गए सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में यह स्मारक बनाया गया है।
मोदी ने पुलिस शहीदों के सम्मान और स्मृति में स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राजीव जैन ने सभी पुलिस कर्मियों के नाम पढ़े जिन्होंने इस वर्ष अपना कर्तव्य निभाते हुए अपना जीवन दंश को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि पुलिस बलों ने न केवल देश में कानून व्यवस्था, शांति और सुरक्षा को बनाए रखा है बल्कि आपदाओं के दौरान अत्यधिक साहस दिखाया है जिसके कारण अनमोल जीवन बचाए गए हैं।
शांति पथ के उत्तरी छोर पर चाणक्यपुरी में 6.12 एकड़ जमीन पर यह स्मारक बनाया गया है। साठ फीट के आधार पर निर्मित 30 फीट ऊंचा स्मारक स्तंभ ग्रेनाइट के एक ही शिलाखण्ड से बना है, जिसका वजन 238 टन है।
ग्रेनाइट के शौर्य स्तंभ पर 34, 844 पुलिस शहीदों के नाम उत्कीर्ण हैं।
21 अक्टूबर 1 9 5 9 को चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में हर साल पुलिस स्मारक दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है।
आजादी के बाद से अब तक 34 हजार 844 पुलिस कर्मी शहीद हंए है। इस साल 424 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जीवन न्यौछावर करने वाले बहादुर पुलिस कर्मी भी है।
Follow @JansamacharNews