प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 फरवरी, 2020 को देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ (Khelo India University Games) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। यह आयोजन भुवनेश्वर में होगा।
मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ (Khelo India University Games) का शुभारंभ करेंगे। ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ (University Games) का आयोजन भुवनेश्वर में 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च, 2020 तक किया जाएगा।
यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और इसमें देश भर के 150 से भी अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 3,500 एथलीट भाग लेंगे।
‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’( Khelo India University Games) का आयोजन ओडिशा की सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।
‘खेलो इंडिया’ (Khelo India) कार्यक्रम दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच का ही परिणाम है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में खेले जाने वाले सभी तरह के खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं स्थापित कर जमीनी स्तर पर भारत में खेल-कूद की संस्कृति को पुनर्जीवित कर भारत को खेल-कूद के क्षेत्र में एक दिग्गज राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है।
इस दौरान तीरंदाजी , एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी सहित कुल 17 खेलों का आयोजन होगा।
Follow @JansamacharNews