लुधियाना, 18 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से त्योहार के इस मौसम में खादी खरीदने की अपील करते हुए कहा कि इससे गरीब परिवारों को मदद मिलेगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इससे पहले कहा कि भारत की ‘आजादी के संघर्ष के दौरान खादी का इस्तेमाल राष्ट्र के लिए किया गया और अब खादी है- फैशन के लिए।’
उन्होंने कहा, “हमारे आर्थिक विकास के लिए एमएसएमई क्षेत्र महत्वपूर्ण है। हमें वैश्विक बाजार को लक्षित करना चाहिए।”
मोदी ने कहा, “लुधियाना एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र है। एमएसएमई से संबंधित योजना को शुरू करने के लिए यह बेहतरीन जगह है। मैं अपने सामने एक मिनी इंडिया को देख रहा हूं।”
उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों व अधिकारियों को केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह के समर्थन के प्रति आश्वस्त किया।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews