अहमदाबाद, 07 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशांत स्कूल में वोट डाला। उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी वहां उपस्थित थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मतदान केंद्र के बाहर मौजूद रहे। मोदी ने मतदाताओं से गर्मी में सतर्क रहने का आग्रह किया।
मोदी ने मीडिया कर्मियों से भी चुनाव कवरेज के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आग्रह किया और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिए अधिक पानी पीने की सलाह दी।
वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के लोकतंत्रों को भारत की चुनाव प्रक्रिया और चुनाव प्रबंधन से कुछ सीखने की जरूरत है। भारत का चुनाव दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों के लिए एक केस स्टडी है। लगभग 64 देशों में चुनाव हैं और उन सभी की तुलना की जानी चाहिए।
Follow @JansamacharNews