Modi

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 से 26 जून के बीच विदेश दौरे पर

नई दिल्ली, 24 जून (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 से 26 जून के बीच विदेश दौरे पर रहेंगे। वे अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर वॉशिंगटन जाएंगे।

मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए लिखा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प और मैंने इससे पहले टेलीफोन पर बात की है। मैं भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मजबूत और विस्तृत साझेदारी को और मजबूत करने के बारे में विचारों का गहराई से आदान-प्रदान करने के अवसर के लिए तत्पर हूं।

मोदी ने कहा ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी बहुस्तरीय और विविध है, न केवल सरकारें बल्कि दोनों पक्षों के सभी हितधारकों द्वारा समर्थित हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प के तहत संयुक्त राज्य में नए प्रशासन के साथ हमारी साझेदारी के लिए  भविष्य सोच तैयार करने की प्रतीक्षा करता हूं।’

फाइल फोटो:  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

‘राष्ट्रपति ट्रम्प और उसके कैबिनेट सहयोगियों के साथ आधिकारिक बैठकों के अलावा, मैं कुछ प्रमुख अमेरिकी सीईओ से मुलाकात करूँगा। अमेरिका में भारतीय डायस्पोरा के साथ बातचीत करने की आशा करता हूं।’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार  तड़के तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। अपनी चार दिन की यात्रा के पहले चरण में वे दोपहर बाद पुर्तगाल की राजधानी लिस्‍बन पहुंचेंगे। पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनिओं कोस्‍टा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री अमरीका की राजधानी वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। दो दिन के अमरीका प्रवास के दौरान मोदी वहां के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी। अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मंगलवार को हॉलैंड पहुंचेंगे।