Prime Minister Narendra Modi said, neither we have lost, nor we will lose

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, न हम हारे हैं, न हम हारेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा, न हम हारे हैं , न हम हारेंगे

नई दिल्ली,07 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि न हम हारे हैं , न हम हारेंगे। हम देश की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

नई दिल्ली के पुराने संसद भवन में शुरू हुई बैठक में भाजपा, टीडीपी, जेडी(यू), एलजेपी (आर), शिवसेना (शिंदे गुट), जेडी(एस) और एनडीए के अन्य घटक दलों के नवनिर्वाचित सांसद उपस्थित हैं।

बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान, एनसीपी नेता अजित पवार, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, जन सेना प्रमुख पवन कल्याण, अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल, जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी समेत अन्य नेता भी हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को मज़बूती दे रहा है क़ि देश को आज के वातावरण में सिर्फ़ और सिर्फ़ एनडीए पर ही भरोसा है।

मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन को इंडी कहते हुए उसकी कड़ी आलोचना की और कहा कि UPA ने नाम बदला है, पहचान नहीं बदली है। उनकी पहचान घोटालों की है, नाम बदलने के बाद भी देश उनको नहीं भूला और उनको नाकारा है। उन्होंने एक व्यक्ति का विरोध किया  और इसके कारण ही देश की जनता ने उनको विपक्ष में बिठा दिया है।

कांग्रेस की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि 10 साल के बाद भी कांग्रेस सौ सीटें नहीं जीत पाई है। उन्होंने ने दावा किया कि हम देश की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। …….खबर लिखे जाने तक मोदी का भाषण जारी है