अहमदाबाद, 22 मई (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंच रहे हैं। ट्वीटर पर मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वे गाँधीधाम में जनसभा को संबोधित करने से पहले कच्छ जिले में कांडला बन्दरगाह की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे।
प्रधानमंत्री गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जिले में 996 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली छह विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कांडला पोर्ट ट्रस्ट के दो कारगो बर्थ और फर्टिलाइजर ढुलाई के लिए एक यांत्रिक सुविधा का शुभारंभ कराएंगे और साल जंक्शन के पास रेलवे ब्रीज की आधारशिला रखेंगे।
आकाशवाणी के अनुसार देर शाम मोदी कच्छ को पानी पहुंचाने वाली महत्वाकांक्षी केनाल प्रोजेक्ट के पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मोदी मंगलवार को गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे।
Follow @JansamacharNews